गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रेस कांफ्रेंस....दमोह गंगा जमुना स्कूल मामले पर बोले गृह मंत्री
indiacitynews.com 
पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं 4 दिनों से मामले में प्रमाण इकट्ठे कर रहे थे...

बच्चियों के बयान ले रहे थे इस तरह की जो मानसिकता है जो है उसे मध्य प्रदेश निस्तनाबूत किया जाएगा...

प्रथम दृष्टया जो आया है उसके आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए है...

जो देश के नक्शे से छेड़छाड़ का आया उसमे भी जांच के निर्देश दिए है...

*आतंकी संगठन से जुड़े होने या टेरर फंडिंग की बात आई है और क्या कार्रवाई कर रहे है*

आज पूरी विस्तृत रिपोर्ट आएगी इस तरह की कोई जानकारी आई तो उस पर कार्रवाई की जायेगी...

*मामले में कलेक्टर की भूमिका संदिग्ध है शिक्षा मंत्री का कहना है*

ये जो स्कूल शिक्षा मंत्री जी ने बोला में उनसे भी बात करूंगा उन बिंदुओं को भी हम लेंगे...

DEO पे जो स्याही फेकी गई उसमे वैधानिक कार्रवाई की गई है...

*सीहोर में बच्ची के बोरवेल में गिरने के मामले पर बोले गृह मंत्री*

कार्रवाई हर बार की जाती है बात ही नहीं की जाती सिर्फ..

इस बार भी कार्रवाई भी की जाएगी सिर्फ...

वहां पर प्रशासन लगातार मौजूद है प्रशासन रात में भी जग कर कार्रवाई की गई...

क्योंकि वह बहुत हार्ड जगह हैं चट्टानों के बीच की बोरिंग है जैसे ही हमारी एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम नेशनल डिजास्टर टीम होमगार्ड के जवान पुलिस के जवान सारे के जवाब वहां तैनात है...

दिक्कत तब आती है जब हम ड्रीलिंग करते हैं और बच्ची नीचे की तरफ खिसकती है...

इसलिए कई सावधानियां भी बरती जाती हैं प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है मुख्यमंत्री जी स्वयं प्रशासन के संपर्क में हैं...

*पिछली बार जब बच्चा गिरा था तो कहा गया था कि 10 दिन के अंदर ऐसे गड्ढों को चिन्हित किया जाएगा कार्रवाई की जायेगी फिर भी इस तरह की घटनाएं लगातार आ रही है*

तब जब कहा था तब भी कार्रवाई की गई थी अब भी कार्रवाई की जाएगी...

*कांग्रेस की आदिवासियों को साधने की तैयारी पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा*

विश्व आदिवासी दिवस को भूल कर कम से कम हमें देखकर बिरसा मुंडा जयंती पर तो आ गए...

सही राह पर तो हम ही लाएंगे इन्हें...

*कांग्रेस में बजरंग सेना के शामिल होने पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा*

देखो भैया कभी आपने ऐसी सेना का नाम सुना है...

यह तो अपने आप को दिखाने के लिए इसलिए न्यूज़ में बने रहने के लिए घोषणा करा देते हैं...

कभी आपने नेशनल स्तर पर इसका नाम सुना क्या?

न्यूज़ सोर्स : Icn